नागपुर

Published: Jun 27, 2021 01:50 AM IST

New Guidelines of Lockdownनागपुर: 4 बजे के बाद फिर सब लॉक, जानें नई गाइडलाइंस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर फिर सिटी सहित पूरे जिले में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. अब फिर से सिटी दोपहर 4 बजे के बाद लॉक हो जाएगी. होटल, रेस्तरां आदि से पार्सल सुविधा व होम डिलीवरी जारी रहेगी. कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उक्त कदम उठाया गया है. फिलहाल सिटी सहित पूरे जिले में लगभग सब कुछ रात 8 बजे तक अनलॉक कर दिया गया था. अब सिटी के लिए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. और जिले के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे ने नई गाइडलाइन जारी कर नियमों का पालन करने की अपील नागरिकों से की है. उक्त आदेश आगामी आदेश तक जारी रहेगा. दोपहर 4 बजे अत्यावश्यक सेवा जैसे किराना, डेयरी आदि भी बंद करना होगा. केवल अत्यावश्यक सामग्रियों की दूकानों को छोड़कर शेष सारी दूकानें, शोरूम आदि शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे.

3 घंटे में निपटानी होगी शादी

नई गाइडलाइन में अब शादी समारोह में सभागृह की क्षमता से 50 फीसदी या 50 लोगों में जो कम हो की उपस्थिति में दोपहर 4 बजे तक ही आयोजन निपटाना होगा. इसके लिए 3 घंटे का ही समय दिया गया है. किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम में उक्त नियम लागू किया गया है. वहीं अब अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों की उपस्थिति ही लागू कर दी गई है. निर्माण कार्यों में भी मजदूरों को 4 बजे छुट्टी देनी होगी. किसानों को भी 4 बजे तक ही कार्य करने की छूट दी गई है. वे लेकिन सारे दिन काम कर सकते हैं. ई-कॉमर्स व सेवा नियमित रहेगी. 

गाइडलाइन पर एक नजर