नागपुर

Published: Feb 28, 2023 02:38 AM IST

Foreign Liquor Seizedअंडमान एक्स. में पकड़ी विदेशी शराब, RPF की कार्रवाई, 66,000 का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल के गश्ती दल ने ट्रेन 16032 अंडमान एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में एक यात्री के पास से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. इसकी कुल कीमत 66,500 रुपये आंकी गई. आरोपी का नाम आदित्य नगर, नैल्लोर निवासी पेप्सी वेंकटा कृष्णा रेड्डी (40) बताया गया.

जानकारी के अनुसार ट्रेन सोमवार सुबह प्लेटफार्म 2 पर पहुंचते ही आरपीएफ के गश्ती दल ने तलाशी शुरू की. इसी दौरान एस4 कोच में सफर कर रहे पेप्सी के 2 लगेज बैग में संदिग्ध चीजें होने का संदेह हुआ. पूछताछ करने पर पेप्सी गोलमोल जवाब देने लगा. शक बढ़ते ही तलाशी लेने पर बैग में विदेशी शराब की 37 बड़ी बोतलें थीं. तुरंत ही पेप्सी को हिरासत में लेकर सारा माल जब्त कर लिया.

उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय और पीआई आरएल मीना के मार्गदर्शन में एसआई एसएस मडावी, एएसआई बीडी अहिरवार, देवेंद्र पाटिल, नीरज कुमार, मुनेश गौतम, जितेंद्र मोरया आदि द्वारा पूरी की गई. आगे की जांच आबकारी विभाग को सौंप दी गई.