नागपुर

Published: Jun 29, 2022 02:12 AM IST

Special Trainsमिराज व पंढरपुर के लिए चलेंगी आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने 6 जुलाई से 11 जुलाई तक नागपुर से मिराज और पंढरपुर स्टेशनों के लिए आषाढ़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार नागपुर से मिराज के लिए स्पेशल ट्रेन (01115) आषाढ़ी स्पेशल नागपुर से 6 जुलाई और 9 जुलाई (2 ट्रिप) को 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे मिराज पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (01116) आषाढ़ी स्पेशल मिराज से 7 जुलाई और 10 जुलाई को 12.55 बजे प्रस्थान करेगी (2 ट्रिप) अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये ट्रेनें अजनी, वर्धा, पुलगांव, धमनगांव, चांदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी, पंढरपुर, संगोला, म्हसाबा डोंगरगांव, जठ रोड, ढलगांव, कवठे महांकल, सालाग्रे और अरग स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. इसी प्रकार नागपुर से पंढरपुर के लिए (01117) आषाढ़ी स्पेशल 7 जुलाई और 10 जुलाई (2 ट्रिप) को 8.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. (01118) आषाढ़ी स्पेशल पंढरपुर से 8 जुलाई और 11 जुलाई (2 ट्रिप) को 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये ट्रेनें अजनी, वर्धा, पुलगांव, धमनगांव, चांदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. ट्रेन संख्या 01115/16 और 01117/18 के सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को अनारक्षित डिब्बों के रूप में चलाया जाएगा.