नागपुर

Published: Oct 12, 2022 11:49 PM IST

ST Workerभाजपा कामगार आघाड़ी एसटी कर्मियों के साथ, सरल सेवा भर्ती से नियुक्ति पर जताई खुशी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की ओर से बीते कुछ वर्षों से कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है. विगत माह कर्मचारियों के आंदोलन में भाजपा और भाजपा कामगार आघाड़ी ने पूरा साथ दिया. महाविकास आघाड़ी सरकार का विरोध कर रहे कर्मचारियों को न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया गया.

पिछले दिनों आघाड़ी के शहराध्यक्ष भास्कर पराते के नेतृत्व में विभाग के नियंत्रक आदमने से सरल सेवा भर्ती के तहत चालक तथा वाहक पद के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की मांग की थी. सरकार ने सरल सेवा भर्ती 2019 के उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का फैसला किया है. साथ ही हड़ताल के दौरान निलंबित किये गये कर्मचारियों को भी काम पर वापस लेने का निर्णय लिया गया.

पराते ने कहा कि भविष्य में भी एसटी कर्मचारियों के अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. हर मुसीबत में आघाड़ी साथ में खड़े रहने को तैयार है. इस दौरान आघाड़ी की ओर से नियंत्रक सहित सरकार का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर संजय लोहकरे,दशरद फड, सलमान मोहम्मद, सुनील गाडवे, राजेश ठाकरे सहित अन्य कर्मचारी उपास्थित थे.