नागपुर

Published: Sep 12, 2023 12:41 AM IST

Blackmailingहोटल व्यवसायी पर ब्लैकमेलिंग का मामला, महिला व्यवसायी को धमकाकर मांगे 36 लाख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. हुड़केश्वर पुलिस ने एक महिला व्यवसायी की शिकायत पर होटल व्यवसायी के खिलाफ छेड़खानी और ब्लैक मेलिंग का मामला दर्ज किया है. आरोपी खरे टाउन धर्मपेठ निवासी गौरंग अनुभव शिक्षार्थी 40 वर्ष बताया गया. गौरंग धर्मपेठ स्थित इल्यूजन कैफे का मालिक है. पीड़िता भी अमरावती रोड पर रेस्टोरेंट चलाती है.

होटल व्यवसायी होने के कारण दोनों के बीच पहचान हुई और मिलना जुलना शुरू हुआ. दोनों ने शहर में एक नया रेस्टोरेंट खुलने के बारे में चर्चा की. जुलाई महीने में पीड़िता के पति शहर से 1 महीने के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान गौरंग ने उसे फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया. उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा और नजरअंदाज करने पर वह पीड़िता के साथ गाली गलौज करता था.

पीड़िता के साथ फेक चैट के स्क्रीनशॉट बनाए और ब्लैकमेल करने लगा. वह पीड़िता से 36 लाख रुपए की मांग कर रहा था. अश्लील चैट उसके पति और परिजनों को भेजकर बदनामी करने की धमकी दे रहा था. आखिर परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को जानकारी दी और हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.