नागपुर

Published: Oct 19, 2022 02:23 AM IST

Train Ticketsदलाल सक्रिय, मुंहमांगी कीमत में बेच रहे टिकट, रेलवे ने चलाया 'ऑपरेशन उपलब्ध', 96 आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

नागपुर. ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ का फायदा उठाने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं. जिन यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल रहा है, उन्हें दलाल अपने चंगुल में फंसाकर मुंहमागी कीमतों पर टिकट बेच रहे हैं. हाल ही में इस गोरखधंधे के खिलाफ दपूमरे के सभी डिवीजनों में ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ चलाकर टिकट दलालों की धरपकड़ शुरू की गई है.

रेलवे ने अभी तक 96 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर इनके द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए लगभग 2,000 से अधिक टिकटों को जब्त कर लिया. इनमें अवैध जब्त टिकट, जिसमें एडवांस टिकट भी शामिल हैं, का मूल्य 53 लाख रुपये से अधिक है.

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आम जनता और यात्रियों को अनधिकृत व्यक्तियों से टिकट नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि यह न केवल एक बार पता चलने के बाद रद्द हो सकता है बल्कि टिकट लेने वाले को कानूनी परेशानी में भी डाल सकता है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ अभियान जारी रहेगा ताकि यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.