नागपुर

Published: Jun 30, 2020 02:50 AM IST

अपराधगौवंश की चोरी करने वाले कसाई गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. नंदनवन पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर गौवंशों की चोरी करने वाले कसाइयों पर छापा मारा. विभिन्न स्थानों से गौवंश चोरी कर यहां काटने लाया गया था. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके 2 साथी फरार है. पकड़े गए आरोपियों में हसनबाग गली नंबर 3 निवासी सैय्यद बबलू उर्फ अकरम सैय्यद अकबर (50) और सेख इमरान शेख असलम (30) का समावेश है. शाहरुख कुरैशी और गोलू कुरैशी की तलाश पुलिस कर रही है. एपीआई सूरज देवकर को जानकारी मिली थी कि कुछ कसाइयों ने हसनबाग परिसर में पहलवान टाल के पास गौवंशों को क्रूरता से बंधक बनाकर रखा है.

खबर के आधार पर पुलिस दस्ते ने छापा मारा. इमरान पुलिस के हाथ लगा. गाय, बैल, बछड़ों सहित 10 मवेशियों को यहां क्रूरता से रखा गया था. पुलिस ने इमरान की निशानदेही पर बबलू को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि यह गैंग शहर में घूमकर गौवंश चोरी करती है. परिसर में लाकर उन्हें काटा जाता है. सभी गौवंशों को धंतोली स्थित गौरक्षण पहुंचाया गया. आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

गौवंश कहां-कहां से चोरी किए गए इसकी जांच जारी है. शाहरुख और गोलू की तलाश भी की जा रही है. इंस्पेक्टर संदीपान पवार, अरविंद भोले, एपीआई शंकर धायगुड़े, सूरज देवकर, पीएसआई परशुराम भवाल, दिलीप थोरवे, हेड कांस्टेबल संजय शाहू, संदीप गवली, विकास टोंग, अतुल चाटे, प्रवीण भगत, विनोद झिंगरे, स्वप्निल तांदुलकर, प्रेमकुमार खैरकर, युवानंद कड़ू, आशीष पिपरहेटे और निशा चुनारकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.