नागपुर

Published: Sep 28, 2020 02:07 AM IST

नागपुरकार ने 3 वाहनों को उड़ाया, 2 लोग गंभीर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

कलमेश्वर. रविवार की शाम कलमेश्वर में हुई विचित्र दुर्घटना से लोगों में खलबली मच गई. एक चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए एक के बाद तीन वाहनों को टक्कर मारकर उड़ा दिया. शाम करीब 5.30 बजे कार क्रमांक एमएच 31 सीयू 1103 का चालक शेखर रामअवतार गुप्ता (61) रविनगर नागपुर निवासी तीव्र गति में कार चलाकर नागपुर से काटोल की ओर जा रहा था.

इस दौरान उसने कलमेश्वर शहर में पुलिस स्टेशन के सामने ज्ञानेश्वर वानखेडे (48) शिक्षक कॉलोनी कलमेश्वर निवासी के तिपहिया ऑटो क्र. एमएच 40 एक्स 8894 को टक्कर मार दी. इसके बाद संजय चव्हाण (42) ब्राम्हणी निवासी की दोपहिया क्रमांक एमएच 31 एटी 6583 को और गायकवाड़ ले-आउट ब्राम्हणी निवासी संदीप गायकवाड़ के दोपहिया क्रमांक एमएच 40 एएल 5852 को टक्कर मार दी.

इस वाहन को वह बहुत दूरी तक घसीटते ले गया. इस पर भी चालक रुका नहीं और तेज गति में आगे जाकर कार उलट गई. इस दुर्घटना में संजय चव्हाण को सिर पर और ज्ञानेश्वर वानखेड़े के हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. कलमेश्वर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया.