नागपुर

Published: Dec 07, 2021 03:37 AM IST

Sand Truckरेत से भरे ओवरलोड ट्रक को पकड़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड स्थित जायसवाल ढाबे के समीप पुलिस ने रेत से भरा ट्रक पकड़ा. ट्रक अवैध रूप से बिना रॉयल्टी चुकाये चंद्रपुर के एक रेत घाट से नागपुर में लाया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार हुड़केश्वर पुलिस व डीसीपी जोन 4 के विशेष प्रथक को गोपनीय जानकारी मिली थी कि नागपुर शहर में चोरी-छिपे रेत की तस्करी हो रही है.

इसी सूचना पर हुड़केश्वर परिसर के आउटर रिंग रोड जायसवाल ढाबे के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था. इसी ट्रैप के दौरान ट्रक एमएच-40/बीएल-9762 को रोकने पर जब ड्राइवर से रेत की रॉयल्टी व कागजात मांगे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम दीपक कोहले बताया.

साथ ही ट्रक के मालिक सचिन रामटेके के कहने पर ही चंद्रपुर के रनमोचन घाट से रेतʚ को चोरी-छिपे नागपुर में लाने की बात भी स्वीकार की. इसके बाद आरोपी ट्रक चालक सहित रेत घाट के ठेकेदार के खिलाफ भी हुड़केश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा ट्रक में तय मात्रा से अधिक रेत भी भरी पाई गई थी. इस प्रकार पुलिस ने ट्रक व रेती सहित करीब 25.25 लाख का माल जब्त किया.