नागपुर

Published: Jul 21, 2021 02:23 AM IST

बकरीदसादगी से मनाएं बकरीद, कोविड के चलते प्रशासन ने की अपील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. कोरोना प्रोटोकाल के चलते जिला प्रशासन ने नागरिकों को बकरीद सादगी से मनाने की अपील की है. समस्त मुस्लिम बांधवों से बकरीद की नमाज मस्जिद अथवा ईदगाह या सार्वजनिक जगहों पर अता न करते हुए घरों में अता करने की अपील की गई है. वहीं जानवरों का बाजार बंद होने के चलते ऑनलाइन या फोन के माध्यम से खरीदने की अपनी भी की गई है. अतिरिक्त जिलाधिकारी अविनाश कातडे ने अपील की है कि संभव हो तो प्रतिकात्मक कुर्बानी करें. 

पालक मंत्री ने दी शुभकामनाएं

पालक मंत्री नितिन राऊत ने ईद-उल-अजहा अर्थात बकरी ईद के निमित्त जिले के सभी मुस्लिम बांधवों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही बकरीद मनाने की अपील भी की है.