नागपुर

Published: Jul 16, 2023 12:38 AM IST

Cheatingबिट क्वाइन में निवेश के नाम पर चूना लगाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. बिट क्वाइन में पैसा निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच देकर साइबर ठग ने एक युवक को चूना लगा दिया. साइबर पुलिस स्टेशन ने फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी क्षितिज विकास गुप्ता (23) की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

विगत 26 जून की शाम बायन्सा ऑडेल नामक व्यक्ति की आईडी से क्षितिज के इंस्टाग्राम पर मैसेज आया. इस मैसेज में बिट क्वाइन में पैसा निवेश करने पर अच्छे रिटर्न मिलने का झांसा दिया गया. माइनिंग प्राफिट बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी दी गई.

क्षितिज ने पैसा निवेश करने की इच्छा जाहिर की. आरोपी ने उसे एक एप्लिकेशन का लिंक भेजा. क्षितिज ने एप्लिकेशन डाउनलोड की. समय-समय पर उससे अलग-अलग बैंक खातों में 13.17 लाख रुपये जमा करने को कहा गया.

क्षितिज ने पैसा निवेश तो किया लेकिन कोई रिटर्न नहीं मिला. अपनी रकम वापस मांगने पर आरोपी और ज्यादा रकम की मांग करने लगा. आखिर परेशान होकर क्षितिज ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.