नागपुर

Published: Jul 10, 2023 12:31 AM IST

Cheating8.77 लाख रुपये का चूना लगाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. साइबर ठगों की गैंग लगातार लोगों को ठग रही है. घर बैठे काम करने का झांसा देकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है. दर्जनों मामले सामने आ चुके है इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर पुलिस स्टेशन में नया मामला सामने आया. एक व्यक्ति को 8.77 लाख रुपये का चूना लगाया गया. पुलिस ने वैभवनगर, दिघोरी निवासी भावेश मोरेश्वर उके (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

14 जून को भावेश के मोबाइल पर एक मैसेज आया. यह मैसेज अनन्या मिश्रा नामक युवती का था. यूट्युब पर वीडियो लाइक और सब्सक्राइम करने पर पैसे मिलने का झांसा दिया गया. शुरुआत में भावेश को रकम भी दी गई. इसके बाद बड़े टास्क करने पर ज्यादा फायदा मिलने का झांसा दिया गया.

इसके लिए समय-समय पर भावेश से 8.77 लाख रुपये लिए गए लेकिन कोई मुनाफा नहीं हुआ. आरोपी ने भावेश द्वारा जमा की गई रकम भी नहीं लौटाई. ठगी का पता चलने पर भावेश ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.