नागपुर

Published: Oct 31, 2021 02:39 AM IST

Fraudसिमकार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नागपुर. सिमकार्ड बंद होने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक वृद्ध महिला को 50,000 रुपये का चूना लगा दिया. धंतोली पुलिस ने अजनी निवासी नंदिनी रामचंद्र पिंपलापुरे (71) की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे के दौरान आरोपी ने नंदिनी को कॉल किया. उन्हें बताया कि आपका बीएसएनएल मोबाइल का सिमकार्ड पुराना हो चुका है. जल्द ही कार्ड बंद हो जाएगा. मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए वेरिफिकेशन करके उसे शुरू रखा जा सकता है.

मदद करने के बहाने आरोपी ने नंदिनी को एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा. उसमें अपनी जानकारी डालने को कहा. नंदिनी ने उसके कहे अनुसार लिंक से एप्लिकेशन डाउनलोड की और जानकारी डालते ही उनके खाते से 50,000 रुपये डेबिट हो गए. बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.