नागपुर

Published: Dec 17, 2022 03:13 AM IST

Clashचुनाव प्रचार के दौरान 2 गुटों में झड़प

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

जलालखेड़ा (सं.).  नरखेड़ तहसील के 22 गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव समय यहां रामठी गांव हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. इस तरह गुटीय संघर्ष भी होता रहता है. इसी तरह गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे रामठी में सरकारी कुएं के पास प्रचार सभा चल रही थी. इस बीच कुछ लोगों ने वहां बैठीं महिलाओं से अश्लील भाषा का उपयोग किया और दिलेश ठाकरे के घर पर पथराव किया.

बताया जाता है कि सभा के बीच में ही आरोपी प्रफुल्ल मुसले, अक्षय वटाने, गुलाबराव सहारे ने सभा में बैठी महिलाओं पर छींटाकशी की. इससे सभा में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें रामठी निवासी राजू सीताराम डोंगरे (48) घायल हो गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालखेड़ा में उपचार कर नागपुर रेफर किया गया है. इसके बाद कुछ देर के लिए वहां पर तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके अलावा दूसरे गुट के विलास विश्वनाथ चौधरी, राजू सीताराम डोंगरे, सुनील नेतराम खवसे, विजय भाऊराव खवसे, विजय ज्ञानेश्वर बारंगे (सभी रामठी निवासी) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. थानेदार मनोज चौधरी जांच कर रहे हैं. इस वक्त रामठी में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है.