नागपुर

Published: Sep 10, 2021 02:57 AM IST

POP Ganesh Idolसड़क पर उतरे आयुक्त, दूकानों में की जांच, दूकानदारों पर आंच, 108 मूर्तियां जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. पीओपी मूर्तियों पर पाबंदी को लेकर ग्रीन ट्रीबुनल से लेकर हाई कोर्ट तक आदेश जारी किए गए. हाई कोर्ट की ओर से मिले कड़े आदेशों के बाद ही सही, अचानक जागी मनपा ने आनन-फानन में कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया है. गत कुछ दिनों से एनडीएस दस्तों के माध्यम से कार्रवाई की जा रही थी. गुरुवार को अचानक मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने भी दूकानों में दस्तक दी.

आयुक्त द्वारा जांच में शामिल होने की खबर आग की तरह फैल गई जिससे अन्य अधिकारी भी सक्रिय हो गए. दूकानों में जांच के दौरान कुछ स्थानों पर पीओपी की मूर्तियां पाई जाने से दस्ते को कार्रवाई के कड़े आदेश जारी किए. इससे दूकानदारों पर आंच आई. गुरुवार को कार्रवाई में कुल 108 मूर्तियां जब्त की गईं और दूकानदारों पर 2.10 लाख रु. का जुर्माना भी ठोका गया. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद मनपा में बैठक ली गई थी जिसमें महापौर दयाशंकर तिवारी ने पीओपी मूर्तियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे.

त्योहारों पर ही क्यों होते हैं सक्रिय

गुरुवार को मनपा के सभी जोन में तैनात एनडीएस दस्ते की ओर से कार्रवाई की गई. यहां तक कि कुछ अधिकारियों ने भी एनडीएस दस्ते का साथ दिया किंतु दूकानदारों का मानना था कि मूर्तियों बनाने का काम काफी समय पहले से शुरू हो जाता है. पाबंदियां भी काफी पहले से लगाई गई हैं लेकिन इसका पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच पहले से नहीं की गई. अब अचानक त्योहार के दौरान मनपा सक्रिय हो गई है. पीओपी मूर्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए लेकिन अब मनपा सभी दूकानों की जांच में जुटी हुई है. इससे ग्राहकी के दौरान यदि इस तरह से छापामारी होगी तो ग्राहकों को छोड़ पहले मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों को जवाब देना पड़ता है. छोटी-छोटी खामियां निकाली जा रही हैं. यहां तक कि रंगों को लेकर आपत्तियां जताई जा रही है. मनपा को इस काफी समय पहले ही कड़ा रुख अपना लेना चाहिए था जिससे त्योहारों के दौरान मिट्टी की मूर्तियों का व्यापार करने वालों को परेशानी नहीं होती. 

इस तरह हुई कार्रवाई

जोन जांच जब्ती जुर्माना

लक्ष्मीनगर 22 20 34,000

धरमपेठ       20 05  15,000 

हनुमाननगर 55 53 69,000

धंतोली    43  05 17,000

नेहरूनगर 30 00 6,000

गांधीबाग 26 13 13,000

सतरंजीपुरा 18 00 —

लकड़गंज 30 11 19,000

आसीनगर 13 01 22,000

मंगलवारी 15 00 15,000

272 दूकानों को खंगाला

गुरुवार को मनपा की ओर से कुल 272 दूकानों को खंगाला गया. जांच के दौरान सर्वाधिक हनुमाननगर जोन अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 55 दूकानों की जांच की गई जिनमें पीओपी की 53 मूर्तियां पाई गईं. इससे सर्वाधिक इसी जोन में दूकानदारों पर 69,000 रु. का जुर्माना लगाया गया. कार्रवाई में घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले और उपद्रव शोध दल के प्रमुख वीरसेन तांबे ने हिस्सा लिया.