नागपुर

Published: Jul 12, 2021 02:55 AM IST

NEET ExamNEET को लेकर छात्रों में भ्रम की स्थिति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. नीट के एग्जाम को लेकर सिटी के छात्रों में फिर से भ्रम की स्थिति बन गई है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फेक नोटिस वायरल हुआ था जिसमें एग्जाम डेट और एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने की डेट की जानकारी दी गई थी. एनटीए ने उस नोटिस को फर्जी बताकर उसका खंडन किया है. एनटीए ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी नहीं किए हैं.

पहले में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जानी है. ऐसे में स्टूडेंट्स इसे लेकर संशय में हैं कि परीक्षा समय पर आयोजित हो पाएगी अथवा इसे स्थगित किया जाएगा.

परीक्षा फॉर्म 2 महीने पहले जारी किए जाते हैं जिससे कि विभाग के पास एग्जाम सेंटर, परीक्षा की पालियां और प्रवेश पत्र जारी करने के लिए पर्याप्त समय हो. परीक्षा 1 अगस्त को होगी लेकिन अब तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि परीक्षा स्थगित होना लगभग तय है.