नागपुर

Published: Dec 20, 2020 03:45 AM IST

नागपुरग्रापं चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पहले जिला परिषद और उसके बाद पदवीधर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह मात देने के बाद अब कांग्रेस ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयार है. पालक मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष नितिन राऊत ने इस संदर्भ में समीक्षा बैठक लेकर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने की अपील की है.

बैठक में मंत्री सुनील केदार, जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेन्द्र मूलक, जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, पूर्व विधायक एस.क्यु. जमा, नाना गावन्डे, प्रदेश महासचिव मुजीब पठान, सुरेश भोयर, कुंदा राऊत, जिप उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर उपस्थित थे. इस दौरान पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत निहाय व सर्कलनिहाय जवाबदारी दी गई. गणेशपेठ स्थित कार्यालय में हुई बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

सरपंचों से की गई चर्चा

जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के 130 ग्राम पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन किया गया. जिप व पंस प्रतिनिधियों व सरपंचों से चर्चा की गई और उन्हें दिशानिर्देश दिए गए. उनकी बातें भी नेताओं ने सुनी. इस दौरान जिप सभापति तापेश्वर  वैद्य, भारती पाटिल, महिला कांग्रेश अध्यक्ष तक्षशीला वाघधरे, तुलसीराम कालमेघ, राहुल सीरिया, राहुल घरडे, आशीष मंडपे व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.