नागपुर

Published: Oct 11, 2020 02:11 AM IST

कोरोना महामारीकोरोना: टूट नहीं, कमजोर हो रही चेन, फिर भी खतरा टला नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. कोरोना का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है. शनिवार को एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 627 रही. वहीं मरने वाले भी 9 रहे. जबकि जिले से बाहर के 8 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86090 हो गई है. जबकि कुल मौतें 2767 हो गई है. डाक्टरों के अनुमान के अनुरुप मरीजों की संख्या तो कम हो रही है. लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. अगले महीने से जब ठंड बढेगी तो कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धी की संभावना व्यक्त की जा रही है.

शनिवार को 832 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74717  हो गई है. चौबिस घंटे के भीतर 6462 लोगों की जिले में जांच की गई. इनमें सबसे अधिक 2895 एंटिजन टेस्ट का समावेश रहा.

अब जिले में रिकवरी रेट बढ़कर 86.77 फीसदी हो गया है. जो कि अब तक का सबसे अधिक है. कुल 8606 एक्टिव केस है. जिसमें आधे से अधिक होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. डाक्टरों की माने तो भले ही संक्रमित मरीज कम हो रहे है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. अगले महीने ठंड अधिक होगी. इस हालत में सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर कोरोना के मरीजों की भी संख्या बढ़ सकती है. यही वजह है कि डाक्टरों ने सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. 

86090 कुल संक्रमित 

2767 की मौत 

74717 हुये ठीक

627 शनिवार को पाजिटिव