नागपुर

Published: Aug 07, 2020 02:46 AM IST

कोरोना महामारीमंगलवारी जोन में कोरोना का कहर, मनपा ने 23 परिसर किए सील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नागपुर. कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते जहां शहर में लगातार पाजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं पाजिटिव मरीज मिलने से मनपा द्वारा ऐसे क्षेत्रों को सील करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. गुरूवार को मनपा की ओर से मंगलवारी जोन अंतर्गत आनेवाले विभिन्न हिस्से में सर्वाधिक 23 परिसर सील किए.

आयुक्त मुंढे के आदेशों पर पाटिल लेआऊट, समता नगर, कडबी चौक स्थित सुख जीवन सोसाईटी का बंगला नंबर 8, वसनशाह मंदिर, जरीपटका स्थित चावला चौक, जरीपटका का माता मंदिर, कस्तूरबा नगर की गली नंबर 3, भीम चौक के आसपास का कुछ परिसर, चौधरी चौक का कुछ परिसर, मेश्राम चौक का कुछ परिसर, सिंधु नगर का कुछ परिसर, मोहन नगर स्थित पोस्ट आफिस के पास पी.के. सालवे मार्ग का कुछ परिसर, गड्डीगोदाम स्थित सिद्धार्थ टेलर गली, गड्डीगोदाम स्थित दुर्गा माता मंदिर के पास के विदर्भ इंजीनियरिंग, नई बस्ती विकास किराणा दूकान के पास का परिसर, मोहन नगर कैथलिक क्लब के पास का कुछ परिसर, मंगलवारी बाजार स्थित नई बस्ती का कुछ परिसर, इंदोरा भंडार मोहल्ला रमाबाई चौक बडगे केबल आपरेटर के पास का कुछ परिसर, मंगलवारी बाजार स्थित सदर विकास किराणा दूकान के पास का कुछ परिसर, राधेय अपार्टमेंट के सामने बाबा खटियावाले प्रवेश द्वार के पास मेकोसाबाग का कुछ परिसर, खलासी लाईन शिव मंदिर के पास का कुछ परिसर, मार्टिन नगर का कुछ परिसर, जरीपटका स्थित आहुजा नगर का कुछ परिसर, आर्यनगर स्थित गणेश अपार्टमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई.

4 जोन में 27 परिसर प्रतिबंधित
मनपा आयुक्त के आदेशों से शहर के अलग-अलग 4 जोन के 27 परिसर प्रतिबंधित घोषित किए गए. इसमें भी सर्वाधिक हनुमाननगर जोन अंतर्गत 16 परिसर सील किए गए. हनुमाननगर जोन में गणेशनगर स्थित भगत कालोनी का कुछ हिस्सा, न्यू रघुजी नगर पुलिस क्वार्टर का कुछ परिसर, हुडकेश्वर स्थित श्याम नगर का कुछ परिसर, न्यू म्हालगीनगर का कुछ परिसर, नरसाला स्थित इंद्र नगर का कुछ परिसर, म्हालगी नगर स्थित साईं प्राईड अपार्टमेंट, शताब्दी नगर, महाकाली नगर, गजानन नगर का कुछ परिसर, मेहरधाम नगर का कुछ परिसर, अंबा शिवशक्ति नगर का कुछ परिसर, जय गुरुदेवनगर प्लाट नंबर 26 अ, श्रीहरी नगर नंबर 2 का कुछ परिसर, हुडकेश्वर पिपला फाटा के पास साईदत्त सोसाईटी का कुछ परिसर, दूधेनगर-क समाधान कालोनी का कुछ हिस्सा, नरसाला स्थित इंद्रनगर का कुछ परिसर सील किया गया.

धरमपेठ जोन अंतर्गत दाभा के पास सारीपुत्र नगर टेकडीवाडी वैभवनगर का कुछ परिसर, भीवसेनखोरी स्थित बुद्ध विहार के पास का कुछ परिसर, सुदाम नगर का कुछ परिसर, मुंजेबाबा आश्रम लेआऊट का कुछ परिसर, नेहरूनगर जोन अंतर्गत खरबी रोड स्थित न्यू डायमंड नगर का कुछ परिसर, आराधना नगर खुरपुडे लान के पीछे सिद्धेश्वर क्राऊन अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा, दिघोरी स्थित संत तुकडोजी नगर नरसाला का कुछ परिसर, नेहरूनगर गुरूदेव चौक के पास का परिसर, गांधीबाग जोन अंतर्गत इतवारी सराफा बाजार का कुछ परिसर, गणेशपेठ स्तित मंगलम शारदा अपार्टमेंट और लालस्कूल के पास लोधीपुरा का कुछ परिसर सील किया गया.