नागपुर

Published: May 11, 2022 11:35 PM IST

Vaccinationकोरोना: सतर्क हुई मनपा, 15 से 17 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लेने की अपील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों के साथ ही मुंबई और पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मनपा भी सक्रिय हो गई है. कोरोना के संभावित खतरे को टालने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय के रूप में सभी को वैक्सीन लेना जरूरी है. मनपा ने विशेष रूप से 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ग में कुल 1,30,842 लाभार्थी हैं जिनमें से 86,011 युवाओं को पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 64,697 को वैक्सीन के दोनों डोज दिए गए हैं. अभी भी 50,000 के करीब युवाओं को वैक्सीन का पहला ही डोज दिया जाना बाकी है. इस वर्ग के युवाओं को केवल को-वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है. मनपा के सभी 36 केंद्रों पर गुरुवार और शुक्रवार को केवल को-वैक्सीन का डोज देने की व्यवस्था की गई है.

दूसरे डोज की गति बढ़ाना जरूरी

उल्लेखनीय है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2,32,674 लाभार्थियों को अब तक पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 2,02,410 लोगों को दोनों डोज दिए जा चुके हैं. जहां 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को को-वैक्सीन दिया जा रहा है, उन्हीं केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी को-वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जा रहा है. भविष्य में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए वैक्सीन के दूसरे डोज की गति बढ़ाना जरूरी है. पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के लिए निर्धारित समय पूरा हो चुका हो तो दूसरा डोज लेकर स्वयं और अन्य को सुरक्षित करने की अपील मनपा ने की है.