नागपुर

Published: Oct 19, 2020 03:19 AM IST

कोरोना महामारी22 चढ़े कोरोना की बलि, पाजिटिव मिल रहे कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. एक दिन पहले शनिवार को जिले में केवल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी जो राहत का संकेत दे रहा था लेकिन दूसरे ही दिन सण्डे को फिर 22 मरीज कोरोना की बलि चढ़ गए. इन 22 मौतों को मिलाकर कुल मरने वालों की संख्या 2947 हो गई है. 22 मरने वालों में 11 सिटी के 4 ग्रामीण इलाकों के और 7 जिले के बाहर के हैं. बावजूद इसके राहत भरी खबर यह है कि कोरोना पाजिटिव की संख्या अब कम होती नजर आ रही है.

सण्डे को जिल में 374 नये पाजिटिव मिले जिसमें 242 सिटी के, 125 ग्रामीण भागों के और 7 जिले के बाहर के हैं. इन नये मरीजों को मिलाकर अब जिले में कुल पाजिटिव संख्या 90675 पर पहुंच चुकी है. डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपील की जा रही है कि त्यौहारी सीजन में नागरिक कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना की दूसरी लहर से बचा जा सकता है और जल्द ही कोरोना को जिले से बाहर किया जा सकता है.

89.73 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने यानी रिकवरी रेट भी काफी उत्साहजनक हो चुका है. जिले में अब तक 90675 संक्रमितों में से 81359 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट जो डेढ़ महीने पहले तक 60-65 फीसदी के निराशाजनक स्तर पर पहुंच चुका था वह अब बढ़कर 89.73 प्रतिशत पर आ गया है. यह लोगों की सतर्कता, जागरुकता और डाक्टरों के परिश्रम का सुफल है. सण्डे को 716 मरीज स्वस्थ हुए जिसमें से शहर के 541 और ग्रामीण भागों के 175 का समावेश है. 

एक्टिव केसेस हुए कम

जिले में एक्टिव केसेस भी काफी कम हो गए हैं. सण्डे को जिले में 6369 एक्टिव केस थे जिसमें 3893 सिटी के और 2476 ग्रामीण भागों के हैं. इसमें भी सिर्फ 1968 विविध अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं. जबकि 4401 होम क्वारंटाइन हैं. एक समय मेडिकल, मेयो, एम्स सहित विविध अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे थे लेकिन आज हालात बहुत सुधर चुके हैं. 

90,675 कुल पाजिटिव

2947 की अब तक मौत

81,359 हुए स्वस्थ

374 रविवार को नये पाजिटिव