नागपुर

Published: Nov 01, 2020 02:57 AM IST

नागपुरअचानक बढ़ गये कोरोना के आंकडे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नागपुर. जिले में अब भी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. 11 मार्च को सिटी में पहला मरीज मिला था. उसके बाद से सिलसिला जारी है. लेकिन अब मरीज घटने से दहशत भी कम हो रही है. शुरूआत से ही मरीजों की जानकारी रखने के बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय का अभाव साफ तौर पर दिखाई दिया है. इस बीच शुक्रवार और शनिवार के आंकडों में भी काफी अंतर देखने को मिला है.

अचानक मरीजों की संख्या और मृतकों की संख्या में वृद्धी होने से प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में जिला शल्यचिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग और मनपा स्वास्थ्य विभाग के विभाग तालमेल का अभाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार तक कुल मृतकों की संख्या 3117 थी. शनिवार को 11 मृतक होने से यह संख्या 3128 होना चाहिए थी, जबकि 3403 दर्शाया गया है. इसी तरह शुक्रवार तक कुल संक्रमित 95193 थे.

शनिवार को 236 नये संक्रमित मिले. इस हिसाब से कुल संख्या 95429 होनी चाहिए थी, लेकिन यह बढ़कर 102786 हो गई. इसी तरह शुक्रवार तक 87640 मरीज ठीक हो चुके थे. शनिवार को 456 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद यह संख्या 88096 होनी चाहिए थी, जो कि 95103 दिखाई गई है. आंकडों में अचानक बढौतरी ने अनेक सवाल खड़े कर दिये हैं. इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क करने पर उनके ‘मोबाइल आऊट आफ कवरेज’ बता रहे रहे थे.