नागपुर

Published: Dec 14, 2020 03:04 AM IST

नागपुरकोरोना का कहर हुआ कम, सण्डे को मिली कुछ राहत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सण्डे को कोरोना के संदर्भ में सिटी में कुछ राहत रही. पॉजिटिव भी पूर्व से कम पाए गए और मरने वालों की संख्या भी कम रही. प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार सण्डे को जिले में कोरोना से फिर 5 की मौत हुई है. मरने वालों में 4 सिटी के और 1 ग्रामीण भाग का है. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 3,797 की मौत कोरोना से हो चुकी है. इनमें 2,590 तो सिटी के हैं और जिले के ग्रामीण भागों के 660 हैं. वहीं 547 जिले के बाहर के हैं.

दिवाली के कुछ दिनों पहले से कोरोना पॉजिटिव की रोजाना मिलने वाली संख्या काफी कम हो चुकी थी. मौतों पर भी नियंत्रण नजर आने लगा था लेकिन दिवाली सीजन में बाजारों में भीड़ और उत्सव के मेलमिलाप के बाद अचानक फिर पॉजिटिव संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई. दिवाली के बाद रोज ही औसत 4-5 सौ पॉजिटिव मिल रहे हैं. सण्डे को 300 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

1.17 लाख के पार पॉजिटिव

अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 1,17,211 हो गई है. सण्डे को जो 300 नये पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 261 सिटी के हैं और 39 ग्रामीण इलाकों के. सण्डे को 4,896 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें 300 पॉजिटिव पाए गए हैं. सिटी में अब तक 92,781 पॉजिटिव मिल चुके हैं और ग्रामीण इलाकों में इनकी संख्या 23,701 पहुंच चुकी है. प्रशासन द्वारा अभी भी नागरिकों से यही अपील की जा रही है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन कड़ाई से करें क्योंकि अंदेशा है कि इस महामारी की दूसरी लहर आ सकती है. 

534 हुए स्वस्थ

सण्डे को यह भी राहत भरा रहा कि कुल 534 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1,07,632 हो गई है. स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 91.83 है. सण्डे को जो स्वस्थ हुए हैं उनमें सिटी के 405 और ग्रामीण भागों के 129 का समावेश है. अब तक सिटी के 85,238 और ग्रामीण भागों के 22,394 पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं.