नागपुर

Published: Jun 12, 2023 03:19 AM IST

Liquor smugglingCR: 1 माह में 52 अवैध दलाल अरेस्ट, शराब तस्करी पर कसी नकेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo image: Social media

नागपुर. मध्य रेल मुंबई के तहत नागपुर, भुसावल, पुणे, सोलापुर और मुंबई डिवीजन में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मई माह में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में 49 मामले दर्ज किये गये जिनमें 52 दलालों को भारी मात्रा में टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं शराब तस्करी समेत बिना बेवजह चेन पुलिंग, अनधिकृत हाकर्स, शराब और तंबाकू उत्पादों के साथ यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इस एक माह की अवधि में जोन के तहत अलार्म चेन पुलिंग के 941 मामले दर्ज किए गए और 711 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे जुर्माने के रूप में 2,71,205 रुपये वसूले गए.

वहीं अनधिकृत हॉकर्स में 2,741 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2,729 अनाधिकृत फेरीवालों को गिरफ्तार कर 17,27,580 रुपये दंड वसूला. इस प्रकार विभिन्न कार्रवाइयों में 363 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस प्रकार कुल 1,19,680 रुपये की कुल अवैध शराब जब्त की गई. अवैध तम्बाकू उत्पादों के 64 किलोग्राम वजन और 84,000 रुपये मूल्य के 14 पैकेट जब्त किए गए.