नागपुर

Published: Jun 01, 2023 02:48 AM IST

Arrestedहफ्ता वसूली में धरा गया अपराधी, 1 दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र में गरीब मजदूर को जान से मारने की धमकी देकर हफ्ता वसूली कर रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ 1 दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. पकड़ा गया आरोपी भीमनगर झोपड़पट्टी निवासी प्रिंस प्रमोद चहांदे (28) बताया गया. बालाभाऊपेठ निवासी रवि दीपक समर्थ (24) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. रवि हमाली का काम करता है मेहनत कर अपना घर चलाता है. पिछले कई दिनों से प्रिंस उसे धमका रहा था.

27 मई की दोपहर भी उसने रवि के घर पर जाकर उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये वसूल किए थे. डर के मारे रवि ने पुलिस से शिकायत नहीं की. मंगलवार की शाम वह दोबारा रवि के घर पर गया. उससे फिर 500 रुपये मांगने लगा. रवि ने उसे कहा कि मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है. इस तरह बार-बार वह पैसे नहीं दे सकता तभी प्रिंस तलवार निकाल ली.

रवि और उसके भाई को काट डालने की धमकी दी. पैसे नहीं देने पर घर के सामने खड़े वाहन को नुकसान पहुंचाया. जमीन पर गिराकर रवि की बुरी तरह पिटाई की. स्थानीय नागरिक रवि की मदद के लिए दौड़े तो प्रिंस भाग निकला. इस बार हिम्मत कर रवि ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

इंस्पेक्टर वैभव जाधव के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर राजेश डोंगरे ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूटपाट, हफ्ता वसूली, सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस उसपर प्रतिबंधक कार्रवाई की तैयारी कर रही है.