नागपुर

Published: Dec 05, 2022 03:21 AM IST

Cyber Crimeसाइबर ठग ने लगाया 1.40 लाख का चूना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति को 1.40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. प्रतापनगर पुलिस ने मणी लेआउट निवासी रुपेश किशन खापेकर (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. विगत 26 अक्टूबर को रुपेश अपने घर पर थे.

इसी दौरान उनके मोबाइल पर घर बैठकर पैसे कमाने वाला मैसेज आया. उन्होंने फोन नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने 100 रुपये जमा करके रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा. भेजी गई लिंक पर रुपेश ने अपने खाते से जुड़ी जानकारी डाली और रुपये भेज दिए. इसके बाद अलग-अलग कारण बताकर आरोपी रुपेश से पैसे जमा करवाते रहा.

9 बार में रुपेश ने 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए लेकिन इसके बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया. बार-बार फोन करने के बाद भी रुपेश को जवाब नहीं मिला और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.