नागपुर

Published: Oct 19, 2022 01:50 AM IST

Cyber Crimeसाइबर ठग ने खाते से निकाले 2.14 लाख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. बिजली का बिल अपडेट करने और ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक अधिकारी के बैंक खाते से 2.14 लाख रुपये निकाल लिए. बेलतरोड़ी पुलिस ने श्रीरामनगर निवासी प्रवीण अजाबराव उमक (48) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्रवीण एफडीए में अन्न सुरक्षा अधिकारी हैं और चंद्रपुर में कार्यरत हैं.

30 अप्रैल 2022 को उनके मोबाइल पर 2 टेक्स्ट मैसेज भेजे गए जिनमें बिजली का बिल अपडेट नहीं करने पर कनेक्शन काटने की सूचना दी गई थी. प्रवीण ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. आरोपी ने खुद को महावितरण का अधिकारी बताया और कहा कि बिल अपडेट व पेमेंट के लिए उन्हें पीएमवी एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी.

प्रवीण ने एप्लिकेशन डाउनलोड की और आरोपी के कहे अनुसार प्रोसेस करते गए. आरोपी ने उनके खाते से 2.14 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. प्रवीण ने प्रकरण की शिकायत बेलतरोड़ी पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.