नागपुर

Published: Aug 08, 2020 03:03 AM IST

कोरोना कहरनागपुर में बढ़ा डेथ रेट, फिर 39 की मौत, 456 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. एक ओर जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी पूरे चरम पर है. दूकानों के साथ ही अब मॉल भी खोल दिये गये हैं. बाजारों में भीड़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. ऐसा लगता है कि कोरोना काल खत्म हो गया है. लेकिन हर दिन मरीजों की मौत के आंकडे डराने वाले हैं. अब तो डाक्टर भी मानने लगे है कि स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है. इस बीच शुक्रवार को 39 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 456 नये मरीज पाजिटिव मिले. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 7747 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 269 तक पहुंच गई है.

त्योहारों के इस सीजन में बीमारी के तेजी से फैलने से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है. अब कोरोना का प्रभाव बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें 65  वर्षीय इटा भट्टा कामठी निवासी, 44 वर्षीय जुनी मंगलवारी टेलीफोन एक्सचेंज चौक, 53 वर्षीय कोलबा स्वामी नगर शांतिनगर, 63 वर्षीय कन्हान निवासी, 42 वर्षीय रामनगर कामठी निवासी, 68 वर्षीय इतवारी निवासी, 50 वर्षीय जरीपटका निवासी, 19 वर्षीय लालगंज नाईक तालाब निवासी, 48 वर्ष नंदनवन निवासी, 19 वर्षीय चंदननगर निवासी, 66 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय पुरुष का समावेश रहा. शुक्रवार को कुल 1968 लोगों की जांच की गई है. अब तक जिले में कुल 94682 लोगों की जांच की गई है. शुक्रवार को 252 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक कुल 4337 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

3141 एक्टिव केसेस
मरीजों की बढ़ती संख्या और मरने वालों की संख्या के बाद अब नागपुर में रिकवरी रेट घटकर 55.98 फीसदी हो गया है. डाक्टरों की माने तो यह महीना कोरोना के लिए पोषक माहौल वाला होगा. इसका सीधा मतलब है इस माह मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. फिलहाल नागपुर में 3141 एक्टिव केसेस है. जो कि अधिक है. इतने अधिक मरीज होने के साथ ही क्वारंटिन सेंटरों में भी भीड़ जमा हो गई है. लोगों को सतर्कता और सावधानी के साथ ही काम लेना होगा. अन्यथा स्थिति हाथ से निकल सकती है. 

सिटी में अब तक की स्थिति

7747 कुल संक्रमित

4337 हुये ठीक

269 की मौत

456 शुक्रवार को पाजिटिव