नागपुर

Published: Oct 07, 2020 02:41 AM IST

नागपुरमृतक संख्या हो रही कम, रिकवरी रेट भी बढ़ रहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. डाक्टरों के अनुमान के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को जहां 36 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को 23 की जान गई. इनमें 5 मरीज जिले से बाहर से रहे. इसके साथ ही अब तक जिले में 2682 मरीजों की मौत हो गई. टेस्टिंग बढ़ने से मंगलवार को पाजिटिव मरीजों की संख्या में कुछ वृद्धी हुई है. सोमवार को जहां 746 पाजिटिव मिले थे. वहीं मंगलवार को 898 पाजिटिव मरीजों के साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 83105 हो गई है. इनमें 70767 ठीक हुये हैं.

मंगलवार को जिले में 7785 लोगों की जांच की गई. इसमें सबसे अधिक एंटिजन टेस्ट 4556 किये गये. ग्रामीण में 337 और सिटी में 556 मरीज संक्रमित पाये गये. ग्रामीण में संख्या बढ़ती नजर आ रही है. जबकि सिटी में कम हो रहे हैं. मंगलवार को 1425 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. फिलहाल जिले में 9656 एक्टिव केस है. जो कि पिछले सप्ताह की तुलना में कम है.

अस्पताल से ज्यादा होम आयसोलेशन में
अब तक जिले में कुल 487049 लोगों की जांच की जा चुकी है. डाक्टरों का अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक सिटी में मरीजों की संख्या और कम होगी. जबकि ग्रामीण भाग में बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है. पिछले 2 सप्ताह से जितने पाजिटिव मरीज मिल रहे है. उनकी तुलना में छुट्टी होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गई है. यही वजह है कि अब जिले में रिकवरी रेट 85.15 फीसदी हो गया है. दरअसल मृत्यु संख्या पर नियंत्रण से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि महामारी का प्रकोप कम हो रहा है या नहीं. होम आयसोलेशन में उपचार लेने वाले मरीजों की संख्या 5975 है. यानी अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम हुई है. मंगलवार तक विविध अस्पतालों में कुल 3681 मरीज भर्ती थे.

सिटी में अब तक की स्थिति

83105 कुल संक्रमित

2682 की मौत

70767 हुये ठीक

898 मंगलवार को पाजिटिव