नागपुर

Published: Apr 03, 2022 12:48 AM IST

Nag Riverनाग नदी में डाल दिया मलबा, बहाव रुका, तत्काल सफाई की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. हिवरीनगर नाग नदी में मल शुद्धिकरण केंद्र द्वारा नदी में काम करने हेतु मिट्टी डालने से वहां पानी का बहाव रुकने के साथ ही गंदगी बढ़ गई है. इसके कारण पर्यावरण खराब हो रहा है और मच्छर बहुत ज्यादा होने से स्थानीय निवासियों को बीमारी बढ़ने का खतरा हो गया है. भाजपा के मनोज अग्रवाल, हितेश जोशी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने पुलिया का दौरा कर मल शुद्धिकरण केंद्र के ऑपरेशन हेड अमित दुबे को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें तत्काल साफ-सफाई करवाकर बहाव को सुचारु करने की मांग की गई.

इससे पहले स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिया के नीचे पानी का बहाव रुकने से पानी के साथ काफी कचरा भी जमा हो गया है. इस दौरान प्रकाश कोठारी, इंदर हाड़ा, मनीष उदाशी, राकेश अग्रवाल, निरंजना शर्मा, गीता सापल्या, गंगाराम लिम्बानि, किशोर पारेख, अनिता अग्रवाल सहित नागरिक उपस्थित थे.