नागपुर

Published: Nov 21, 2022 11:51 PM IST

Extortion Caseविभाग प्रमुख की पत्नी धवनकर से भिड़ी, लॉ कॉलेज में चुनाव के दौरान विवाद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय के जनसंवाद विभाग के प्राध्यापक धर्मेश धवनकर पर विभाग प्रमुखों से वसूली के आरोप लगे हैं. इस संबंध में धवनकर 22 नवंबर को अपना स्पष्टीकरण विवि को देंगे. इससे पहले एक शिकायतकर्ता की पत्नी ने धवनकर को जमकर फटकार लगाए जाने की चर्चा गर्म है.

सीनेट के चुनाव के लिए लॉ कालेज में केंद्र बनाया गया था. यहां दोपहर के वक्त एक विभाग प्रमुख की प्राध्यापक पत्नी वोट देने आई थी. उस वक्त उसे धवनकर दिखाई दिए. इस बीच दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. यह देखकर आसपास मौजूद सभी आश्चर्यचकित रह गये. मतदान केंद्र में उपस्थित प्राध्यापकों ने ही मध्यस्थता कर विवाद को निपटाया. इस घटना के बाद विवि में चर्चा का माहौल गर्म हो गया. इस घटना की पुष्टि विभाग प्रमुख सहित उनकी पत्नी ने भी की.

सूत्रों ने बताया कि जब से विवि ने स्पष्टीकरण मांगा है कि तब से धवनकर उपकुलपति से मिलने का भी प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उपकुलपति के बंगले के आसपास चक्कर काटते भी दिखाई दिए हैं. स्पष्टीकरण देने का मंगलवार को अंतिम दिन है. शाम तक विवि को स्पष्टीकरण मिलने की उम्मीद है.