नागपुर

Published: Dec 30, 2020 03:00 AM IST

नागपुरदेवा शिर्के पर हफ्ता वसूली का मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. किसी समय दक्षिण नागपुर में बिल्डर के रूप में पहचान बनाने वाले देवा उर्फ देवानंद शिर्के (48) के खिलाफ सक्करदरा पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज किया है. देवा ने एक पानठेला चलाने वाले को पिस्तौल दिखाकर 10,000 रुपये की फिरौती मांगी. रघुजीनगर निवासी मंगेश दिगांबर काकड़े (34) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

मंगेश छोटा ताजबाग चौक पर महेश पान पैलेस चलाता है. विगत 25 दिसंबर की दोपहर वह अपने भाई विक्की के साथ दूकान में बैठा था. इसी समय देवा दूकान पर आया. उसने मंगेश से कुछ सामान मांगा. पहले भी काफी उधारी होने के कारण मंगेस ने सामान देने से इंकार कर दिया. इसी दौरान देवा ने पिस्तौल निकालकर मंगेश पर तान दी. दूकान चलाना है तो हर माह 10,000 रुपये देना होगा कहकर जान से मारने की धमकी दी. महेश की दूकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसकी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोमवार को मंगेश ने मामले की शिकायत पुलिस से की.