नागपुर

Published: Dec 15, 2023 11:35 PM IST

Devendra FadanvisNagpur News: धार्मिक उन्माद फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे : देवेंद्र फडणवीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. शहर के अहले सुन्नत व जमात के अगुवाई में समस्त मुस्लिम समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंटकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि देश में मुस्लिम समाज पर बढ़ रहे अपमानजनक बयानबाजियों के खिलाफ आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. ज्ञापन में देश के भाईचारा और एकता को बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसी अपमानजनक बयान देने वालों को भारतीय दंड संहिता की गैरजमानती धाराएं लगाकर तुरंत आजीवन कारावास जैसी सख्त सजा देने के लिए एक विशेष बिल सदन में पारित करने के लिए निवेदन किया गया.

15 दिसंबर को निकलने वाली मुस्लिम समाज की भव्य रैली सीपी अमितेश कुमार के कहने पर टाल दी गई. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, विधायक डॉ. वाजाहत मिर्जा, आसरा फाउंडेशन के डॉ. आवेश हसन, काशिफ काजी, अधिवक्ता शुजा, नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान, अजीत ख्वाजा, ताहिर भाई, हाजी वसीम, वसीम बाबू आदि उपस्थित थे.