नागपुर

Published: May 20, 2022 02:42 AM IST

Drugs1 करोड़ 20 लाख के नशीले पदार्थ नष्ट, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. शहर भर में पुलिस द्वारा जब्त किए गए 1 करोड़ 20 लाख रुपये के नशीले पदार्थों को क्राइम ब्रांच ने नियमानुसार नष्ट कर दिया. गुरुवार को यह कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स सेल और शहर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 56 मामलों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजा, मेफेड्रान ड्रग्स, कोकीन, ब्राउन शुगर और चरस जब्त की थी.

एनडीपीएस एक्ट के तहत सारा माल पुलिस के मुद्देमाल विभाग में जमा किया गया था. जनवरी 2015 में जारी हुई अधिसूचना के अनुसार सीपी अमितेश कुमार और ज्वॉइंट सीपी अस्वती दोरजे ने सारा माल नष्ट करने के निर्देश दिए. इसके तहत ड्रग्स डिस्पोजल समिति का गठन किया गया.

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा अधिकृत सुपर्ब हाईजिनिक डिस्पोजल प्रा. लि. के भांडेवाड़ी स्थित प्रांगण में सारा माल ले जाया गया. डीआईजी क्राइम नवीन चंद्र रेड्डी, डीसीपी चिन्मय पंडित और सारंग आवाड़ की उपस्थिति में एनडीपीएस विभाग के पीआई मनोज सिडाम ने वीडियोग्राफी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया.