नागपुर

Published: Dec 24, 2020 03:25 AM IST

नागपुरशिक्षा नीति, आत्मनिर्भर भारत पर होगा विचार-विमर्श

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 दिसंबर को डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति स्मृति मंदिर रेशमबाग में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में केंद्र कार्यसमिति एवं देशभर से 4,000 स्थानों पर 1,50,000 कार्यकर्ता ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे. अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व 24 दिसंबर को केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी तथा शाम 5 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक ऑनलाइन रहेगी, जिसमें अभाविप से संबंधित प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

पत्र-परिषद में राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव हर्ष नारायण, राहुल चौधरी तथा विदर्भ राज्य सचिव रवि डांगे ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जोशी मुख्य अतिथि होंगे. परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. छगन पटेल व पुनः निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान मौजूद रहेंगे.

परिषद प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज सेवा में संलग्न प्रतिभावान युवाओं को प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से पुरस्कृत करती है. इस वर्ष ‘सतत कृषि पहल’ हेतु मनीष कुमार (बैक टू विलेज) का चयन किया गया है, जो बिहार के वैशाली जिले से आते हैं और आईआईटी खड़गपुर से शिक्षा प्राप्त की. अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्रीय परिदृश्य, समृद्ध भारत की पहचान आत्मनिर्भर भारत और कोरोना काल में देश की स्थिति जैसे विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा.