नागपुर

Published: Nov 20, 2020 03:31 AM IST

नागपुरपदवीधर चुनाव : कांग्रेस ने बनाई रणनीति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पदवीधर चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को देवडिया भवन में शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत वंजारी को सफलता दिलाने के लिए रणनीति तय की गई. ठाकरे ने कहा कि एक कार्यकर्ता 20 मतों का नियोजन करे. प्रत्येक विधानसभा निहाय प्रचारार्थ बैठक लेने की जानकारी भी उन्होंने दी.

इस दौरान अभिजीत वंजारी, बबनराव तायवाडे, गिरीश पांडव, संजय सरायकर, प्रशांत धवड, गजराज हटेवार, अण्णा राऊत, वासुदेव ढोके, किशोर गजभिये, धरम पाटिल, प्रविण गवरे, विश्वेश्वर अहिरकर, दिनेश तराले, ईरशाद अली उपस्थित थे. पांडव ने सभी पदाधिकारियों को संगठित होकर कार्य करने की अपील की. तायवाडे ने कहा कि इस बार हमारी स्थिति मजबूत है और सफलता जरूर मिलेगी. संचालन हटेवार ने किया और आभार प्रदर्शन संजय महाकालकर ने किया.

बैठक में मोतीराम मोहाडीकर, इरशाद मलीक, गोपाल पटटम,ज्ञानेश्वर ठाकरे, सुरज आवले, माधुरी गावडे, संगीता उपरीकर, माधुरी गांवडे, अर्चना आदमने, माधुरी जाधव, यशवंत कुंभलकर, संजय केदार, अशोक यावले, इसहाक मंसूरी, सुभाष पेंढारकर, प्रशांत आस्कर, नितीन देशमुख, प्रविण सांदेकर, भोला कुंचनकर, देवराव डेहनकर, सुधीर मोहोड, विलास गावडे, वसंता लोदासे, रमेश बांते, प्रज्योत देशमुंख, आकाश कथलकर, रामभाउ कावउकर, भागवत सोमकुवर,योगेश बावनकर, विजय राउत, वसंत बिरगडे,संजय खडसे, रुपेश काबळे, इसाईल, मनोज वाळके, गुडडू अग्रवाल, राजेश काबळे, विपूल गजभिये, राजेश साखरकर, राजु मोहोड, दिलीप घोरपडे, राजेश इंगले सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.