नागपुर

Published: Nov 10, 2022 12:39 AM IST

Electionsजिले की 237 ग्रापं में होंगे चुनाव, 18 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. जिले की 13 तहसीलों की 237 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा. 20 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी. यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने दी. इन पंचायतों में भिवापुर तहसील में 10, कलमेश्वर में 23, कामठी में 27, काटोल में 27, कुही में 4, मौदा में 24, नागपुर (ग्रामीण) में 19, नरखेड़ में 22, पारसिवनी में 22, रामटेक में 8, सावनेर में 36, उमरेड में 7, हिंगना में 7 तथा मौदा तहसील की 1 ग्राम पंचायत का समावेश है.

अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच कार्यकाल पूर्ण होने वाली ग्राम पंचायतें, नई स्थापित ग्राम पंचायतें समर्पित आयोग की रिपोर्ट में समाविष्ट नहीं होने से पिछले चुनाव में बाहर रखी गई थीं. इन ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.

तहसीलदार कार्यालय से चुनाव की नोटिस 18 नवंबर को घोषित की जाएगी. नामांकन पत्र 28 से 2 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे. वहीं स्क्रूटनी 5 दिसंबर, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर होगी. चुनाव चिन्ह वितरण और अंतिम उम्मीदवार सूची 7 दिसंबर को जारी की जाएगी. जिले सहित राज्य में 340 तहसीलों में 7,751 ग्राम पंचायतों में सदस्य सहित सीधे सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे.