नागपुर

Published: Jun 30, 2021 02:39 AM IST

रेलवे2 जुलाई से 6 ट्रेनों का विस्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर के शांत होते ही रेल प्रशासन ने एक बार फिर यात्री सुविधा और प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन विस्तार शुरू कर दिया. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के तहत 6 ट्रेनों का अवधिक विस्तार किया गया जो 2 जुलाई से लागू होगा.

हालांकि कोरोना संक्रमण बने रहने के कारण इन्हें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर ही चलाया जायेगा. इनमें ट्रेन 02905 ओखा-हावड़ा वीकली अब 28 अगस्त और ट्रेन 02906 हावड़ा-ओखा वीकली 31 अगस्त तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक 26 अगस्त और ट्रेन 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक 28 अगस्त, ट्रेन 02594 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी वीकली 29 जुलाई और 02593 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा वीकली 31 जुलाई तक चलेगी.