नागपुर

Published: Jan 25, 2022 03:36 AM IST

Helpबीमार ऑटो चालकों को मिली आर्थिक मदद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. बीमारी के कारण आर्थिक परेशानी से गुजर रहे 2 ऑटो चालकों के परिवारों को टाइगर ऑटो रिक्शा संगठन की ओर से 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. संगठन के मार्गदर्शक विलास भालेकर के हाथों से दोनों परिवारों को 10,000-10,000 रुपये की राशि दी गई. जानकारी के अनुसार, मोमिनपुरा भानखेड़ा निवासी ऑटो चालक नारायण गौर के पैर में इंफेक्शन होने से ऑपरेशन किया गया.

वहीं पारडी निवासी अरुण गुंडपल्लीवार लकवाग्रस्त हो गए. पिछले डेढ़ महीने से उनके साथ पूरे परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया था. ऐसे में संगठन के वाट्सएप ग्रुप पर दोनों ऑटो चालकों को आर्थिक मदद की मांग की गई थी जिसे भालेकर ने तत्काल प्रभाव से मान्य किया और कुल 20,000 रुपये की उनके घर जाकर सुपुर्द की.

इस दौरान जावेद शेख, सैय्यद रिजवान, अशोक न्यायखोर, अब्दुल आसिफ, नीलेश सांबारे, राजकुमार शाहू, वसीम अंसारी, सुरेश नागरिकर, मन्नू यादव, रफीक आदि की उपस्थिति रही.