नागपुर

Published: Apr 20, 2023 12:04 AM IST

Fire Department बढ़ेंगे फायर टेंडर्स, पुख्ता होगी फायर सेफ्टी, लगातार बढ़ता जा रहा सिटी का दायरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सिटी के भौगोलिक आकार में लगातार हो रही वृद्धि और इसी में स्मार्ट सिटी के रूप में हो रहे विस्तार के अनुरूप आपत्ति व्यवस्थापन के तहत अग्निशमन विभाग को भी सक्षम बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. अब मनपा अपने फायर टेंडर्स (अग्निशमन पानी के वाहन) की संख्या बढ़ाकर फायर सेफ्टी को मजबूत कर रही है. सिटी में संचालित हो रही 10 सब-स्टेशनों में सुरक्षा कर्मचारियों की कमी को जल्द ही विभाग के लिए मंजूर मानवबल के आधार पर नियुक्तियां करने का मानस भी जताया गया है. वर्तमान में केवल 150 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें भी विशेष रूप से तकनीकी सक्षमता के कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है. 

9 फायर टेंडर होंगे डम्प

मनपा के अग्निशमन विभाग में 15 वर्ष पुराने लगभग 9 फायर टेंडर हैं जिनकी क्षमता पूरी तरह से खत्म होने के कारण अब इन्हें डम्प कर नये फायर टेंडर बेड़े में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह से बचाव कार्य के दौरान लगने वाले उपकरण और अन्य अत्याधुनिक सामग्री भी उपलब्ध होंगे. 5,000 लीटर क्षमता के 3 फायर टेंडर के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, जबकि अन्य 3 फायर टेंडर खरीदी के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. इन फायर टेंडर की खरीदी के लिए मनपा ने 5.43 करोड़ के खर्च का प्रावधान भी किया है.

सब-स्टेशन भी होंगे आधुनिक

इस तरह बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या