नागपुर

Published: Nov 25, 2023 01:57 AM IST

FraudNagpur News: प्लॉट बिक्री के नाम पर 7 लाख की धोखाधड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
फ़ाइल फोटो

नागपुर. न्यू कामठी थाना क्षेत्र में प्लॉट बिक्री के नाम पर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी येरखेड़ा निवासी शोएब असद शकील अहमद (34) बताया गया. जानकारी के अनुसार, कामठी निवासी रियाज अहमद अब्दुल रहीम (40) ने मौजा भीलगांव के तहत प.ह.नं. 15, ख.नं. 15 में बने लेआउट में प्लाट नंबर 10 का सौदा शोएब से किया था. इसके तहत रियाज ने 29 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2023 के बीच शोएब को 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किये.

भुगतान के बाद रियाज ने जब शोएब को प्लॉट की रजिस्ट्री करने का कहा तो वह टालमटोल करने लगा. नीयत पर शक होने के बाद रियाज ने सौदा रद्द करते हुए अपनी रकम वापस मांगी. काफी कहने के बाद शोएब ने 8 लाख रुपये लौटाये और 7 लाख रुपये का चेक दिया लेकिन बैंक से विड्राल के समय चेक बाउंस हो गया. रियाज ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शोएब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.