नागपुर

Published: Aug 02, 2022 03:06 AM IST

Aadhaar-Voting Card Linkingगडकरी ने की वोटिंग कार्ड से आधार लिंक अभियान की शुरुआत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. वोटिंग कार्ड से आधार लिंक कर लोकतांत्रिक यंत्रणा को अधिक मजबूत, सरल करने के अभियान की जिले में शुरुआत हो गई है. पहले दिन 1 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आधार लिंक का आवेदन जिला प्रशासन को पेश किया.

जिलाधिकारी आर. विमला ने आवेदन स्वीकार किया. गडकरी ने अपील की है कि सभी नागरिक इस ऐच्छिक अभियान में सहभागी हों. गडकरी के साथ ही उनकी पत्नी कांचन गडकरी व परिवार के सभी सदस्यों, विधायक प्रवीण दटके, अनिल सोले ने भी नमूना 6-ब आवेदन भरकर जिलाधिकारी को दिया. अभियान की शुरुआत हो चुकी है.

इस दौरान प्रभारी उप जिला चुनाव अधिकारी राहुल सारंग, हेमा बडे, चैताली सावंत उपस्थित थे. मतदाता सूची में एक ही समय पर अनेक जगहों पर नाम होने व अन्य दुरुपयोग को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है.