नागपुर

Published: Dec 03, 2022 02:47 AM IST

Grampanchayat Electionsग्रापं चुनाव : बीजेपी का टारगेट 150 प्लस, 236 सरपंचों के होने हैं जिले में चुनाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. जिले में 18 दिसंबर को 236 ग्राम पंचायतों के सरपंच का चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां इसकी तैयारी में लगी हैं. 2 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा जाएगा. भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये ने दावा किया है कि 236 में से से 150 से अधिक ग्राम पंचायतों पर भाजपा की जीत निश्चित है. जीत के लिए रणनीति बनाई गई है. प्रत्येक 2 ग्राम पंचायत के लिए जिले के एक नेता को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रभारियों को स्थानीय कार्यकर्ताओं में मतभेद दूर कर एक ही पैनल मैदान में उतारने पर जोर देने का निर्देश दिया गया है.

विधानसभा निहाय सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा ने विधानसभा निहाय प्रभारी भी बनाया है. काटोल विस क्षेत्र के लिए चरण सिंह ठाकुर, किशोर रेवतकर, सावनेर के लिए राजीव पोतदार व इमेश्वर यावलकर, रामटेक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी व अविनाश खलतकर, उमरेड सुधीर पारवे व आनंदराव राऊत, हिंगना समीर मेघे व महामंत्री अनिल निदान और कामठी विस क्षेत्र की जिम्मेदारी टेकचंद सावरकर व अजय बोढारे को दी गई है. काटोल विधानसभा के 51 ग्राम पंचायतों, सावनेर के 59, उमरेड के 21, कामठी के 40, हिंगना के 22 और रामटेक विस क्षेत्र में 43 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने वाले हैं.