नागपुर

Published: Jun 17, 2020 11:17 PM IST

मौसम उमस के साथ गर्मी ने छुड़ाये पसीने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. करीब 3 दिन हल्की-भारी बारिश के बाद बादलों ने बुधवार को पूरा दिन आराम किया और कहीं बरसे नहीं. लेकिन सुबह बादलों और दोपहर बाद धूप के कारण शहर में उमस और गर्मी छाई रही. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि  न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग द्वारा नागपुर के अलावा चंद्रपुर और गडचिरोली क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. इसके उलट सिटी में उमस और गर्मी के कारण नागरिकों को पसीना पोछना पड़ा. 

छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक सिटी के आसमान पर बादल छाये रहेंगे. नागपुर के अलावा भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली और गोंदिया जिले के कुछ भागों में बिजली की चमक के साथ कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे अगले 24 घंटों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.