राज्य

Published: Oct 13, 2021 03:13 AM IST

Fraudएडमिशन के नाम पर युवक को लगाया 1 लाख का चूना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नागपुर. इंजीनियरिंग में एडमिशन करवाने के नाम पर युवक को 1 लाख रुपये का चूना लगाया गया. एमआईडीसी पुलिस ने कालमेघनगर निवासी उमेश बजरंग पवार (35) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. उमेश को बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना था. इसके लिए उन्होंने विभिन्न वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था.

जुलाई 2019 में श्रृति नामक युवती ने उन्हें कॉल किया और बताया कि वह करिअर एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन दिल्ली से बात कर रही है. उसने रायगड़ की डॉ. बाबासाहब आंबेडकर टेक्नोलॉजी विद्यापीठ में कम दाम में प्रवेश करवाने का झांसा दिया. प्रवेश के लिए उमेश को अपना खाता नंबर दिया.

समय-समय पर ऑनलाइन 1 लाख रुपये ट्रांसफर करवाएं. इसके बाद आरोपी महिला ने उमेश का फोन उठाना बंद कर दिया. उमेश ने प्रकरण की शिकायत एमआईडीसी पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और आईटी एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.