नागपुर

Published: Apr 01, 2023 07:00 AM IST

Flyover Inaugurationरामझूला वाई शेप और नया लोहापुल का आज लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: Twitter

नागपुर. रामझूला से एलआईसी चौक और आरबीआई चौक तक के वाई शेप उड़ान पुल एवं नया लोहापुल (आरयूबी) का लोकार्पण 1 अप्रैल को शाम 5.30 बजे रामझूला के समीप होगा.  केंद्रीय  सड़क परिवहन और राष्ट्रीय महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों लोकार्पण होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख़्यमंत्री एवं पालक मंत्री  देवेंद्र फडणवीस करेंगे.  विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते,  प्रवीण दटके, नितिन राऊत, सुधाकर अडबोले, अभिजीत वंजारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए महामेट्रो की ओर से केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से सड़क परिवहन तथा महामार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत यह दोनों परियोजनाएं डिपॉजिट वर्क के रूप में कार्यान्वित की गईं हैं.

RUB

-दो बॉक्स की लंबाई 47  मीटर 

-चौड़ाई 6 मीटर 

-2  वर्ष में पूरा 

फ्लाईओवर

-आरबीआई चौक तथा दूसरा एलआईसी चौक की ओर इसकी कुल लंबाई 935 मीटर 

-रामझूला से श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स और रेलवे स्टेशन तक रैंप की लंबाई क्रमशः 384 और 89 मीटर 

सबसे लंबे फ्लाईओवर का भूमिपूजन आज

6 साल के लंबे इंतजार के बाद अब इंदोरा से दिघोरी तक शहर के सबसे लंबे फ्लाईओवर के निर्माण का शनिवार की शाम उद्घाटन होने जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353-डी पर ये पुल इंदोरा चौक से पांचपावली, अग्रसेन चौक व अशोक चौक होकर दिघोरी तक बनेगा. इसकी लंबाई 8.9 किमी होगी. फ्लाईओवर निर्माण का भूमिपूजन समारोह शाम 5 बजे गोलीबार चौक व शाम 6.30 बजे सक्करदरा चौक पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे. शहर की बेहद घनी व पुरानी बस्तियों से होकर बनने जा रहे इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए शहर का सबसे पुराना पांचपावली पुल तोड़ा जाएगा.