नागपुर

Published: Jan 10, 2023 02:20 AM IST

FraudIT इंजीनियर को लगाया 38 लाख का चूना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. अच्छा मुनाफा कमाने की लालच देकर साइबर ठगों ने एक आईटी इंजीनियर को 38 लाख रुपये का चूना लगा दिया. बेलतरोड़ी पुलिस ने शिव हाइट्स निवासी रविकांत सत्यकुमार रंगारी (41) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. रविकांत सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और आईटी फर्म में काम करते हैं. फिलहाल उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिली है.

अप्रैल 2022 में रविकांत के मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें क्रिएट वेल्थ डॉट कॉम नामक साइट की जानकारी दी गई थी. पैसा निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलने का झांसा दिया गया. मैसेज पर दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से अलग-अलग लोगों ने बातचीत की. शुरुआत में निवेश करने पर रविकांत को फायदा भी दिया गया.

ज्यादा पैसे निवेश करने पर फायदे में 30 प्रश कमीशन मांगा गया. विश्वास करके रविकांत ने आरोपियों के पास 15 लाख रुपये निवेश किए. उन्हें 1 करोड़ 23 लाख रुपये मिलने का झांसा दिया गया. यह रकम लेने के लिए आरोपियों ने 38 लाख रुपये का कमीशन मांगा. रकम देने के बाद आरोपियों ने रविकांत से संपर्क तोड़ दिया. धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की.