नागपुर

Published: Nov 19, 2022 02:43 AM IST

Fraudनौकरी का झांसा, खातों से 1.04 लाख रुपये साफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नागपुर. शांतिनगर थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर पीड़िता और उसके पिता के 3 बैंक खातों से कुल 1,04,154 रुपये की साइबर चोरी का मामला दर्ज किया गया. नयापुरा निवासी त्रिशा राजू यादव (20) को वाट्सएप पर मोबाइल नंबर 9100633569 से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि बीबीए कोर्स पूरा होने के बाद आपको अंतरराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दी जायेगी लेकिन इसके लिए भेजी गई लिंक ओपन कर कुछ डिटेल्स देनी होगी.

त्रिशा ने नौकरी के झांसे में आकर लिंक ओपन की. कुछ ही देर में त्रिशा के महिन्द्रा बैंक खाते से 10440 रुपये और एसबीआई बैंक खाते से 73,274 रुपये विड्राल हो गये. इसके अलावा त्रिशा के पिता के एसबीआई खाते से 20,440 रुपये विड्राल हो गये.

इस प्रकार अज्ञात आरोपियों ने कुल 1,04,154 रुपये उड़ा लिये. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही त्रिशा ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.