नागपुर

Published: Jan 03, 2022 03:34 AM IST

Rural Policeकोकाटे को LCB की कमान, ग्रामीण पुलिस में फेरबदल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. जिले के एसपी विजयकुमार मगर ने महकमे में बड़े फेरबदल किए हैं. लोकल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल जिट्टावार का तबादला विशेष शाखा में किया गया. उनकी जगह पर बूटीबोरी के थानेदार ओमप्रकाश कोकाटे को एलसीबी की कमान सौंपी गई है, जबकि विशेष शाखा के भीमाजी पाटिल को बूटीबोरी की थानेदारी सौंपी गई है.

पुलिस नियंत्रण कक्ष के संतोष दाबेराव को अरोली पुलिस स्टेशन का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पारसिवनी के इंस्पेक्टर हृदयनारायण यादव को खापरखेड़ा का थानेदार बनाया गया. केलवद के इंस्पेक्टर राहुल सोनवने को यादव की जगह पर भेजा गया है और अशोक कोली को बूटीबोरी एमआईडीसी का कार्यभार सौंपा गया.

कन्हान के असिस्टेंट इंस्पेक्टर अमितकुमार आत्राम को केलवद का थानेदार बनाया गया. प्रशांत भोयर की बूटीबोरी, सतीश सोनटक्के को रीडर ब्रांच और शुभांगी वाजे को कोर्ट सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.