नागपुर

Published: Jun 17, 2020 11:15 PM IST

कोरोना 3-डी इमेज से कोविद-19 की जानकारी, नीरी और स्मार्ट सिटी के सहयोग से अप्लीकेशन तैयार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. शहर में कोरोना के दुष्प्रभाव की जानकारी एक ही क्लिक पर उपलब्ध करा, इसके उपयोग से लोगों को कोरोना से सतर्क करने के उद्देश्य से मनपा की ओर से तकनीकी का पहले से ही उपयोग किया जा रहा है. अब गुगल अर्थ अप्लीकेशन तैयार कर 3-डी डिजीटल सर्विस तैयार की गई है. काऊंसिल आफ साइंटिफिक रिसर्च अंतर्गत नीरी और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम देहरादून के सहयोग से स्मार्ट सिटी द्वारा कोविद-19 की जानकारी उपलब्ध करानेवाला डैशबोर्ड तैयार भी किया गया. जिसका मनपा आयुक्त मुंढे के हाथों लोकार्पण किया गया. संभवत: इस तरह से आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर कोविद-19 की जानकारी उपलब्ध करानेवाली पहली मनपा होने का दावा भी किया जा रहा है. 

यह केवल शुरूआत
मनपा आयुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक तकनीकी का उपयोग कर लोगों को कोवि-19 की जानकारी सहजता से उपलब्ध कराने का मनपा का प्रयास है. गुगल अर्थ का उपयोग कर केवल एक क्लिक पर कोविद-19 की जानकारी 3-डी इमेज में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. देश के अन्य शहरों से प्रेरणा लेकर कोरोना के संदर्भ में लोगों को जानकारी दे सकते है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है. नीरी के सहयोग से मनपा की स्कूल, बगीचे, कार्यालय और अन्य जानकारी भी इसी तरह से लोगों को भविष्य में उपलब्ध कराई जाएगी. नीरी के संचालक डा. राकेश कुमार, अति. आयुक्त राम जोशी, नीरी के वैज्ञानिक डा. रितेश विजय, कौस्तुभ जिचकार, शील घुले, सुनील पाठक की ओर से सहयोग किया गया.